UP: नौकरी करने गए सऊदी अरब... बुरी तरह पीटा, पीड़ित बोला- गलत काम करने के लिए कहते, ऐसे लौटा वतन
कानपुर से सऊदी अरब गए युवक को यातनाएं दी।
कानपुर से सऊदी अरब गए युवक को यातनाएं दी गई। युवक को पीटने के साथ ही खाना-पानी भी नहीं दिया गया। बहुत मुश्किल से वह अपने वतन लौटा।
कानपुर, अमृत विचार। सऊदी अरब में नौकरी के नाम पर फेथफुलगंज निवासी जीशान इनाम अंसारी व मो. शादाब से लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। बताया, वहां उन्हें कोई नौकरी नहीं मिली और खाने-पीने की भी बहुत समस्या होने लगी। आरोप है कि वहां उसकी तरह काफी लोग बुरी तरह से फंसे हुए थे। आरोप है कि वहां गलत कामों को करने को कहा जाता था। विरोध करने पर मारते पीटते थे। पीड़ितों ने रेलबाज़ार पुलिस को तहरीर दी।
रेलबाज़ार थानाक्षेत्र के फेथफुलगंज निवासी जीशान और शादाब ने पड़ोस में रहने वाले अफजाल पर आरोप लगाया है कि आरोपी और उसका गैंग ऐसे गरीब परिवारों को तलाश करता है जिससे विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की जा सके। आरोपी ने उन्हें रियाद में एक डिलीवरी बॉय की जॉब बताई।
परिवार वालों के राजी होने पर आरोपी ने झूठे कागज बना कर दोनों पीड़ितों से डेढ़-डेढ़ लाख रुपये नौकरी दिलाने के नाम पर ले लिए और कागजों पर साइन करा लिए। 29 जनवरी को उन्हें मुंबई भेजा। वहां सलमान नाम के शख्स ने मुंबई से उन्हें रियाद भेज दिया। वहां नौकरी नहीं मिली, उल्टे उन्हें मारा पीटा गया।
गलत काम करने का दबाव बनाया गया। जैसे-तैसे 31 मार्च को परिजनों ने पैसा भेज कर किसी तरह वापस बुला लिया। कानपुर आने के बाद जब आरोपी के घर पैसा वापस मांगने गए तो सना इकबाल, अफजाल, मोनीस व उसके गैंग ने डरा धमका कर भगा दिया। इसके बाद पीड़ित ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर उक्त आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई।
