सावधान! यात्रा के दौरान अजनबी से दोस्ती करना पड़ सकता है भारी, त्योहारों में ये गिरोह हो जाता है सक्रिय

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। इस समय त्योहारों का सीजन चल रहा है। अन्य जनपदों से लोग अपने घरों के लिए आ रहे हैं। ट्रेन से लेकर रोडवेज बसों तक यात्रियों की मारामारी है, लेकिन इस दौरान आप को अजनबी से दोस्ती करना भारी पड़ सकता है। 

लोग दिवाली का पर्व मनाने अपने-अपने घरों की और प्रस्थान कर रहे हैं। जिस काऱण ट्रेंन और बसों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। जिसका फायदा उठाकर जहां एक ओर चोर और दूसरी और जेबकतरे वारदात को अंजाम दे रहे हैं। वहीं इस बीच जहरखुरानी गिरोह भी सक्रिय हो जाते है। 

यात्रियों के साथ करते हैं दोस्ती, फिर लूटकर हो जाते हैं फरार
जहरखुरानी गिरोह के लोग बहुत ही शातिर होते हैं। इन लोगों के गिरोह में महिला से लेकर बच्चे तक शामिल होते हैं। यात्रियों के साथ यात्रा करने के दौरान यह लोग पहले तो यात्रियों से दोस्ती करते हैं। यात्री इनपर जब विश्वास कर लेता है तो यह उसको खाने-पीने में नशा देखकर उसे अपना शिकार बना लेते हैं और घटना को अंजाम देने के बाद यात्री का सारा सामान लेकर फरार हो जाते हैं।

खाने के बहाने देते है खाद्य पदार्ध में नशा
जब यात्री को गिरोह के सदस्यों पर विश्वास हो जाता है। तब यह लोग उसको खाने पीने के लिए कोल्डड्रिंक या चाय देते है। यहां तक कि पैकेट बंद खाने पीने के सामान में भी बड़ी होशियारी से यह नशीला पदार्थ मिला देते है। उसे खाते ही यात्री बेहोश हो जाता है।

अभी हाल फिलहाल में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। लोगों को अनाउंसमेंट कर जागरूक किया जा रहा है कि वह किसी का भी दिया हुआ सामान न खाए। खुद खरीद कर खाने-पीने की चीज खाएं। साथ ही सफर के दौरान अपने सामान की खुद सुरक्षा करें-अजित प्रताप सिंह,जीआरपी इंस्पेक्टर, बरेली।

जहर खुरानी गिरोह लोगों को विश्वास में लेकर उनसे दोस्ती करते हैं। उसके बाद गिरोह घटना को अंजाम देता है। इस तरह की घटना को रोकने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा  है। जागरूकता ही इस गिरोह से बचाव है- राहुल भाटी,एसपी सिटी, बरेली।

ये भी पढ़ें- बरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, मायके वालों ने गला दबाकर हत्या करने का लगाया आरोप

संबंधित समाचार