Festival Season: फोनपे का शानदार ऑफर, 1000 रुपये का सोना खरीदने पर 3000 का कैशबैक 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। फोननपे ने धनतेरस और दिवाली के अवसर पर 24 कैरेट सोने पर कैशबैक ऑफर की घोषणा की है। कंपनी ने आज यहां कहा कि उसके प्लेटफॉर्म से कम से कम 1000 रुपये का डिजिटल सोना खरीदने वाले ग्राहक को 3000 रुपये तक की कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं। यह ऑफर 9 से 12 नवंबर 2023 तक सभी एक बार लेनदेन (प्रति यूजर एक बार) के लिए मान्य है। 

भारत में 19,000 से अधिक पिन कोड के 1 करोड़ से अधिक ग्राहकों ने फोनपे प्लेटफॉर्म पर 24 कैरेट सोना खरीदा है। ग्राहक शून्य मेकिंग शुल्क के साथ डिजिटल रूप से प्रमाणित 24 कैरेट सोना खरीद सकते हैं, और निःशुल्क स्टोरेज के लिए बीमाकृत बैंक-ग्रेड गोल्ड लॉकर का उपयोग करके लाभ उठा सकते हैं। ग्राहक अपने स्टोर किये गए सोने को किसी भी समय बेचने का विकल्प चुन सकते हैं, और पैसा 48 घंटों के भीतर उनके बैंक खातों में जमा हो जाएगा। ग्राहकों के पास अपनी पसंद की किसी भी राशि के लिए डिजिटल गोल्ड में निवेश करने की सुविधा भी है। 

ये भी पढ़ें- IOC के साथ मिलकर देशभर में 2,550 ईवी चार्जर लगाएगी ओकोया ईवी चार्जर्स

संबंधित समाचार