देहरादून: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंची बदरीनाथ तो वहीं फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन बेटी संग पहुंची केदारनाथ 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

देहरादून, अमृत विचार। एक तरफ जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू में बदरीनाथ धाम के दर्शन के लिए पहुंची हैं। वहीं केदारनाथ में बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने बेटी राशा के साथ बाबा केदार के दर्शन किए। 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू धाम में पूजा-अर्चना के बाद वह गढ़वाल विवि के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए रवाना हुईं हैं। वहीं रवीना और उनकी बेटी मंगलवार को सुबह केदारनाथ्र पहुंची और बाबा केदार की पूजा-अर्चना करते हुए रुद्राभिषेक पूजा भी की। मंदिर से बाहर आने पर मंदिर परिसर में उनके प्रशंसकों ने उनके साथ सेल्फी भी खींची।

उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम के अनुपम सौंदर्य से अविभूत हैं। इस दौरान कार्यधिकारी आरसी तिवारी, केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी, प्रदीप सेमवाल मौजूद रहे।