पाकिस्तानी सेना ने रामगढ़ क्षेत्र में गोलीबारी की, बीएसएफ जवान शहीद

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

जम्मू। पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू कश्मीर में सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अकारण गोलीबारी की जिसमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान शहीद हो गया।

बीएसएफ के प्रवक्ता ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने आठ और नौ नवंबर की दरमियानी रात को रामगढ़ सेक्टर में बिना उकसावे के गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। गोलीबारी में एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल जवान को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान रेंजर्स की गोलीबारी का बीएसएफ जवानों ने माकूल जवाब दिया।

इससे पहले 18 और 26 अक्टूबर को भी पाकिस्तान ने अरनिया सेक्टर में बिना उकसावे के गोलीबारी करके संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था, जिसमें बीएसएफ के दो जवान घायल हो गए थे। वहीं, 28 अक्टूबर को बीएसएफ जम्मू फ्रंटियर ने अकारण गोलीबारी के मुद्दे को लेकर ऑक्ट्रोई पोस्ट पर एक फ्लैग मीटिंग के दौरान पाकिस्तान रेंजर्स के साथ कड़ा विरोध दर्ज कराया था। 

ये भी पढ़ें- म्मू-कश्मीर : शोपियां में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में टीआरएफ आतंकी ढेर

संबंधित समाचार