कजाकिस्तान के नेता के निमंत्रण पर पुतिन ने किया अस्ताना का दौरा, अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर की चर्चा

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

अस्ताना। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आधिकारिक दौरे पर अस्ताना पहुंचे, जहां वह अपने कजाख समकक्ष कासिम-जोमार्ट टोकायेव के साथ बातचीत करेंगे और एक अंतरक्षेत्रीय सहयोग मंच में भाग लेंगे। पुतिन कजाकिस्तान के नेता के निमंत्रण पर अस्ताना का दौरा कर रहे हैं।

टोकायेव ने स्वयं हवाई अड्डे पर अपने रूसी समकक्ष से मुलाकात की। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने पहले कहा था कि वार्ता के दौरान दोनों पक्षों ने सहयोग के सभी क्षेत्रों पर की तुलना करने की योजना बनायी है, उन्होंने कहा कि इनमें आपसी निवेश भी शामिल है। दोनों नेता क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।

ये भी पढ़ें:- America : 10 भारतीय-अमेरिकियों ने जीते राज्य और स्थानीय चुनाव

संबंधित समाचार