राजस्थान: बूंदी में हुआ सड़क हादसा, MP निवासी एक परिवार के चार सदस्यों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

कोटा। राजस्थान के बूंदी जिले में रविवार तड़के राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर कार के एक ट्रक से टकरा जाने पर कार सवार मध्य प्रदेश के एक परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह हादसा हिंडोली थाना क्षेत्र में उस समय हुआ, जब पीड़ित पुष्कर जा रहे थे।

ये भी पढ़ें - आंध्र प्रदेश: प्लास्टिक कारखाने में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान मध्य प्रदेश के आगर-मालवा जिले के गांगूखेड़ी गांव के रहने वाले देवी सिंह (50), उनकी पत्नी मानखोर कंवर (45), भाई राजाराम (40) और भतीजे जितेंद्र (20) के रूप में हुई है। हिंडोली पुलिस थाने के अधिकारी मनोज सिकरवाल ने बताया कि हादसा देर रात करीब 12.30 बजे हुआ, जब चार लोगों को ले जा रही एसयूवी ने हिंडोली शहर के पास एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दिया।

सिकरवाल के अनुसार, एसयूवी संभवत: तेज रफ्तार में थी और ऐसा लगता है कि आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे वह उससे टकरा गई। उन्होंने बताया कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

सिकरवाल के मुताबिक, ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि चारों शव फिलहाल मुर्दाघर में रखवाए गए हैं और परिजनों के आने के बाद दिन में उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें - MP चुनाव: झाबुआ में ‘खाटला बैठकों’ और ‘हाट जुलूसों’ से होकर गुजरता है विधानसभा तक पहुंचने का रास्ता

संबंधित समाचार