आंध्र प्रदेश: प्लास्टिक कारखाने में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

विशाखापत्तनम। विशाखापत्तनम में रविवार तड़के एक प्लास्टिक की गेंद बनाने वाले कारखाने में भीषण आग लग गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। हालांकि, अब तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि आंध्र प्रदेश औद्योगिक बुनियादी ढांचा विकास निगम (एपीआईआईसी) जोन में स्थित एवरग्रीन पॉलिमर कंपनी में शनिवार और रविवार की दरमियानी देर रात करीब दो बजे आग लग गई।

विशाखापत्तनम के पुलिस उपायुक्त-दो के. आनंद रेड्डी ने बताया, ‘‘यह घटना उस समय हुई जब एक ‘ऑपरेटर’(संचालक) ने प्लास्टिक के अवशेषों को हटाने के लिए आग लगाई।’’ पुलिस ने बताया कि छह दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।

ये भी पढ़ें - MP चुनाव: झाबुआ में ‘खाटला बैठकों’ और ‘हाट जुलूसों’ से होकर गुजरता है विधानसभा तक पहुंचने का रास्ता

संबंधित समाचार