IND vs NZ : ICC का ऐलान, भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में मैदानी अंपायर होंगे रोड टकर और रिचर्ड इलिंगवर्थ

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

दुबई। रोड टकर और रिचर्ड इलिंगवर्थ भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले पहले सेमीफाइनल में मैदानी अंपायर होंगे जबकि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले अंतिम चार के दूसरे मुकाबले में नितिन मेनन और रिचर्ड कैटलब्रो यह भूमिका निभाएंगे। पहला सेमीफाइनल मुंबई में 15 नवंबर जबकि दूसरा कोलकाता में 16 नवंबर को खेला जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2019 में हुए विश्व कप सेमीफाइनल में भी इलिंगवर्थ मैदानी अंपायर थे। ओल्ड ट्रैफर्ड पर मौसम से प्रभावित यह मुकाबला दो दिन चला था और इसे न्यूजीलैंडने 18 रन से जीता था। टकर ने इस मैच में तीसरे अंपायर की भूमिका निभाई थी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला सेमीफाइनल टकर का 100वां एकदिवसीय मुकाबला होगा। 

इस मैच में जोएल विल्सन तीसरे अंपायर, एड्रियन होल्डस्टॉक चौथे अंपायर और एंडी पाइक्राफ्ट मैच रैफरी की भूमिका निभाएंगे। कैटलब्रो ने भी मौजूदा विश्व कप के दौरान एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में अंपायरिंग का शतक पूरा किया। उन्होंने नीदरलैंड और श्रीलंका के बीच 21 अक्टूबर को हुए मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की थी। वह लगातार तीसरे विश्व कप में सेमीफाइनल में अंपायर की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। भारत के नितिन मेनन उनके साथ मैदानी अंपायर होंगे जो पहली बार विश्व कप में अंपायर की भूमिका निभा रहे हैं। क्रिस गफानी इस मैच में तीसरे अंपायर होंगे जबकि माइकल गफ चोथे अंपायर और भारत के जवागल श्रीनाथ मैच रैफरी की भूमिका में होंगे। 

सेमीफाइनल के लिए मैच अधिकारी:
पहला सेमीफाइनल: भारत बनाम न्यूजीलैंड, 15 नवंबर, मुंबई मैदानी 
अंपायर: रिचर्ड इलिंगवर्थ और रोड टकर तीसरा 
अंपायर: जोएल विल्सन
चौथा अंपायर: एड्रियन होल्डस्टॉक
मैच रैफरी: एंडी पाइक्रॉफ्ट
दूसरा सेमीफाइनल: ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, 16 नवंबर, कोलकाता मैदानी 
अंपायर: रिचर्ड कैटलब्रो और नितिन मेनन तीसरा 
अंपायर: क्रिस गफानी
चौथा अंपायर: माइकल गफ
मैच रैफरी: जवागल श्रीनाथ।

ये भी पढ़ें :  विश्व कप सेमीफाइनल में भारत के 'खतरे' से निपटने के लिए अनुभव पर भरोसा : Devon Conway

संबंधित समाचार