अंडरवर्ल्ड की दुनिया पर आधारित फिल्म Sultan Mirza का फर्स्ट लुक रिलीज

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। अंडरवर्ल्ड की दुनिया पर आधारित फिल्म सुल्तान मिर्जा का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। निर्देशक इकबाल बख्श ने लखनऊ पर एक समय राज किये हुए अंडरवर्ल्ड डॉन सुल्तान मिर्जा पर आधारित फिल्म सुल्तान मिर्जा बनायी है, जिसका फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया गया है।ओक़ाब इंटरनेशनल, रेड किंग फ़िल्म प्रोडक्शन्स प्रेजेंट्स इस फ़िल्म के निर्माता हिमायत अली हैं।

 इस फ़िल्म को शान परफॉर्मिंग ग्रुप, आर आर रोकड़े प्रोडक्शन्स और वी जी फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले बनाया गया है। फ़िल्म सुल्तान मिर्जा के सह निर्माता राजेश रोकड़े गेंदराज यादव एवं जावेद मीर खान हैं।

 इस फ़िल्म की कहानी दीपक भाटिया ने लिखी है,स्क्रीनप्ले और संवाद हिमायत अली का है। फ़िल्म के सिनेमेटोग्राफर दिनेश आर पटेल एवं सन्तोष सिंह हैं। फ़िल्म में मारधाड़ जावेद आर शेख का है , कोरियोग्राफर दिलीप मिस्त्री हैं। फ़िल्म सुल्तान मिर्जा के मुख्य कलाकार साहिल अख़्तर खान, श्वेता दुबे, हिमायत अली, ज़रीना वहाब, दीपक भाटिया, यशपाल शर्मा, अनंत जोग,सिकन्दर खान,देव गिल हैं।

ये भी पढ़ें:- Neha Malik Photos : नेहा मलिक ने फ्लोरल प्रिंट ऑफ शोल्डर गाउन में दिखाईं अदाएं, तस्वीरों ने इंटरनेट पर मचाया धमाल

संबंधित समाचार