किच्छा: नैनीताल जाने की बात कही...Suicide Note में लिखा अधिकारियों से परेशान हो गया हूं इसलिए...

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

किच्छा, अमृत विचार। घर से नैनीताल जाने की बात कह कर  निकले बदायूं निवासी युवक ने नगर स्थित एक होटल में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने मौके पर एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। होटल कर्मचारियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर मृतक के शव को फंदे से नीचे उतारकर कब्जे में ले लिया।

फिलहाल पुलिस ने परिजनों को मोबाइल के माध्यम से सूचना देते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार नगर के किच्छा  बाईपास स्थित एक होटल में रविवार की शाम बाइक सवार एक युवक पहुंचा था और उसने दो दिनों के लिए कमरा बुक करवाया था।

होटल कर्मचारियों के अनुसार ग्राम मुजाहिद पुर, थाना शेखपुरा, जिला बदायूं, यूपी निवासी 24 वर्षीय जगत सिंह पुत्र लाल सिंह रविवार की शाम किच्छा पहुंचा था और उसने कमरा बुक करने के साथ ही अकेले रहने की इच्छा जाहिर की थी। कर्मचारियों ने बताया कि सोमवार को कई घंटे तक जगत सिंह द्वारा कमरे से बाहर न निकलने के बाद देर शाम जब कर्मचारियों द्वारा दरवाजा खटखटाया गया तो जगत सिंह ने कोई जवाब नहीं दिया।

शक होने के बाद कर्मचारियों ने कोतवाली पुलिस को मामले की सूचना दी। घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक  सुंदरम शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और होटल कर्मचारियों से युवक के बारे में जानकारी हासिल की। कमरे में युवक को बार-बार पुकारे जाने के बाद कमरा न खोलने की दशा में पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया।

कमरे में जगत सिंह का शव पंखे से बंधे फंदे से लटका हुआ था। खोजबीन के बाद पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट बरामद कर लिया। मृतक ने सुसाइड नोट में एक निजी कंपनी के अधिकारियों पर मानसिक रूप से परेशान किए जाने का आरोप लगाते हुए आत्महत्या का कारण बताया। फिलहाल पुलिस ने जगत सिंह के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मोबाइल के माध्यम से मृतक के परिजनों से संपर्क किया।

परिजनों ने बताया कि रविवार की सुबह मृतक जगत सिंह बाइक से नैनीताल जाने की बात कह कर घर से निकला था। परिजनों ने आत्महत्या के कारणों  की कोई जानकारी होने से इनकार कर दिया। जगत सिंह की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया है।

संबंधित समाचार