कानपुर: राहुल, प्रियंका समेत पांच कांग्रेस नेताओं के खिलाफ परिवाद, जानें वजह

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी कर छवि धूमिल करने का आरोप लगाकर गुरुवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी समेत पांच कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ एमपी एमएलए कोर्ट में परिवाद दाखिल किया गया।

कोर्ट ने परिवाद मंजूर कर चार दिसंबर को सुनवाई का आदेश दिया है।सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के वाइस चेयरमैन भाजपा नेता डॅा. रोहित सक्सेना ने परिवाद दाखिल किया है। डॅा. रोहित सक्सेना ने कहा कि प्रधानमंत्री का अपमान देश के 130 करोड़ लोगों और संविधान का अपमान है। इस पर उन्होंने एमपी एमएलए कोर्ट में राहुल गांधी व प्रियंका गांधी, पवन खेड़ा, रागनी नायक और अल्का लांबा के खिलाफ परिवाद दाखिल कराया है।

डॉ रोहित ने बताया कि चुनावी रैलियों में कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता प्रधानमंत्री मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। विपक्षी सोची-समझी साजिश के तहत प्रधानमंत्री मोदी की छवि धूमिल करने का काम कर रहे हैं। जिससे पूरी दुनिया में भारत की छवि खराब हो रही है। 130 करोड़ लोगों ने जनमत के साथ मोदी को देश का नेता चुना है। विपक्षी नेता मोदी पर अभद्र टिप्पणी कर देश की जनता का अपमान कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:-Ayodhya Panchkosi Parikrama: आस्था और भक्ति के आगे भूल गए उम्र की थकान, बुजुर्गों ने डंडे के सहारे पूरी की परिक्रमा

 

संबंधित समाचार