पूर्वी चंपारण: मकान में आग लगने से तीन लोगों की मौत, दो झुलसे
मोतिहारी। बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के एक मकान में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गयी तथा दो अन्य झुलस गये। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि घोड़ासहन के पुरनहिया भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के समीप महादेवा गांव निवासी सुबोध पंडित के मकान के निचले हिस्से में स्थित एक दुकान में अचानक आग लग गयी। आग फैलते हुये मकान के प्रथम तल्ले तक पहुंच गयी।
इस घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी तथा दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गये। सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान रोशन पंडित, कविता देवी और शालू कुमारी के रूप में की गई है। घायलों में सुबोध पंडित और सुभावती देवी शामिल हैं और इनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। घायलों का इलाज मोतिहारी में चल रहा है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया।
आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि मकान के मालिक नेपाल में व्यवसाय करते थे और छठ पर्व करने यहां अपने घर आए थे। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
ये भी पढ़ें - जगत सिंह नेगी ने कहा- सरकार प्रभावित परिवारों के पुर्नवास के लिए प्रतिबद्ध
