काशीपुर: पांच दिन से लगातार आ रही थीं घर से चिल्लाने की आवाजें, आज मिले दो सगी बहनों के शव...

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। मोहल्ला खालिक कॉलोनी में दो सगी बहनों की हत्या के पीछे अंधविश्वास बताया जा रहा है, लेकिन इस घटना से एक सवाल यह भी सामने आ रहा है कि जब पांच दिन पहले तक सब ठीक-ठाक था तो अचानक पांच दिन में ऐसा क्या हुआ कि दो बहनों की मौत हो गई।   

वार्ड नंबर 12 लक्ष्मीपुर पट्टी के मौहल्ला खालिक कॉलोनी निवासी अली हसन के एक घर में उसकी पुत्रियां 2 सगी बहनों फरहीन (19) व यासमीन (11) वर्ष के शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो कमरे में तंत्र मंत्र किया जाना पाया गया। लेकिन वहां मौजूद लोगों का कहना था कि पांच दिन पहले तक अली हसन के घर सब ठीक-ठाक था। पांच दिन से उसके घर से चिल्लाने के आवाजें आ रही थीं।

पार्षद पति अब्दुल कादिर ने बताया कि पांच दिन पहले उन्हें अली हसन के घर में लड़कियों के चिल्लाने की जानकारी मिली थी। इसपर करीब तीन दिन पहले उन्होंने पुलिस को फोन कर इसकी सूचना दी। पुलिस जब हली हसन के घर पहुंची तो उसका पूरा परिवार एक कमरे में बैठा था। जबकि छोटी बेटी यासमीन को उसका एक भाई गोदी में लिए बैठा था।

पुलिस ने जब अली हसन से जानकारी ली तो उसने दोनों बेटियों पर ऊपरी हवा होने पर इलाज करने की बात कही। पुलिस ने दोनों बेटियों को अस्पताल में दिखाने की बात भी कही। इसके बाद पुलिस वहां से चली गई। करीब एक दिन पहले घर से चिल्लाने की आवाज कम आने लगी। शनिवार को अली हसन के घर का दरवाजा खुला हुआ था और बाहर उसकी पत्नी रो रही थी। शक होने पर लोगों ने घर के अंदर देखा तो दोनों बहनें बिस्तर पर मरी पड़ी हुईं थीं। जिसके बाद लोगों ने पार्षद पति और पुलिस को सूचना दी। लेकिन इस पूरी घटना के बाद यह सामने आया कि जब पांच दिन तक सब ठीक था तो अचानक ऐसा क्या हुआ कि पांच दिन के अंदर ही दो बहनों की मौत हो गई।

संबंधित समाचार