लखनऊ : 50 बेड का अस्पताल शुरू, डिप्टी सीएम ने किया उद्घाटन
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के आलमबाग स्थित चंदर नगर में 50 बेड के संयुक्त चिकित्सालय का सोमवार को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने उन्नाव ब्लॉक बीघापुर में 100 शैय्या चिकित्सालय, बिजनौर धामपुर में 100 शैय्या चिकित्सालय, चित्रकूट के खोह में 200 शैय्या युक्त एमसीएच विंग, कन्नौज में 2 सीएचसी उर्मदा व समधन, उन्नाव की रसूलपुर, शमली की जसाला तथा हापुड़ की सिखैड़ा सीएचसी को वीडियो कान्फ्रेन्सिंग द्वारा लोकार्पण किया।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश की सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में जनस्वास्थ्य के क्षेत्र में व्यापक सुधार लाने के लिये कटिबद्ध है। सरकार की मंशा है कि स्वास्थ्य की सेवायें हर व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि 50 बेड के इस चिकित्सालय का उपयोग करें। यह अस्पताल राजकीय निर्माण निगम के सहयोग से बना है। इसके साथ ही उपस्थित जनता को हिदायत है कि बुखार हो तो पाले नहीं, तत्काल अस्पताल आयें और चिकित्सक से उपचार करायें।
ये भी पढ़ें -69000 शिक्षक भर्ती : भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पहुंचे ईको गार्डन, अभ्यर्थियों के धरने को दिया समर्थन
