69000 शिक्षक भर्ती : भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पहुंचे ईको गार्डन, अभ्यर्थियों के धरने को दिया समर्थन 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। आरक्षित वर्ग के 6800 चयनित अभ्यर्थियों के प्रदर्शन में सोमवार को आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद राजधानी लखनऊ के ईको गार्डन पहुंचे। उन्होंने नियुक्ति की मांग कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों के धरने को समर्थन दिया। चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि अभ्यर्थियों की मांग जायज है। उनके साथ अन्याय हुआ है।

उन्होंने कहा कि इनकी नियुक्ति करने की ताकत सरकार के हाथ में है। लेकिन इन अभ्यर्थियों की नियुक्ति सरकार नहीं करना चाह रही है। ऐसे में इन्हें कहां से न्याय मिलेगा। चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि इन अभ्यर्थियों को 500 से ज्यादा दिन अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर तड़पते और बिलखते हो गए हैं। लेकिन सरकार गूंगी बहरी बनी बैठी है। उन्होंने आगे कहा कि जब जब ये लोग अपनी मांग को लेकर बीजेपी कार्यालय या बीजेपी मंत्रियों के पास जाते हैं तब तब इन्हें लाठियों से पीटा गया। ये सब जो सलूक सरकार कर रही है इसे जनता देख रही है। ऐसे में हम इन अभ्यर्थियों से साथ बैठकर बात करेंगे और इस बार आर-पार की लड़ाई होगी।

इसके अलावा चंद्रशेखर आजाद ने बीजेपी के नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी में जो पिछड़े दलित नेता हैं उन्हें इन अभ्यर्थियों की मांग को सुनना चाहिए। लेकिन वह सभी सिर्फ अपनी स्वार्थ की राजनीति में लगे है। ऐसे में मेरी सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द इन सभी अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाए। अन्यथा इस बार संघर्ष की लड़ाई आर पार की जायेगी।

ये भी पढ़ें -एलयू के आचार्य नरेन्द्र देव हॉस्टल पहुंचे नेपाली सांसद, 59 नंबर कमरा देखकर हुए भावुक

संबंधित समाचार