एलयू के आचार्य नरेन्द्र देव हॉस्टल पहुंचे नेपाली सांसद, 59 नंबर कमरा देखकर हुए भावुक

एलयू के आचार्य नरेन्द्र देव हॉस्टल पहुंचे नेपाली सांसद, 59 नंबर कमरा देखकर हुए भावुक

अमृत विचार लखनऊ। आचार्य नरेंद्र देव अंतरराष्ट्रीय छात्रावास के कक्ष संख्या 59 में लगभग पांच वर्ष रहे पूर्व छात्र नेपाल के वरिष्ठ सांसद रमेश लेखक  छात्रावास  पहुंच कर भावुक हो गए। विश्वविद्यालय  से एल एल बी करते हुए सांसद लेखक 1983 से  1988 तक छात्रावास में रहे। उन्होंने अपने कमरे में  जाकर कुछ क्षण  बिताए और अपने छात्र जीवन से जुड़े संस्मरण भी सुनाए।  छात्रावास की वर्तमान व्यवस्था,  विशेष रूप से छात्र सुविधाएं , वाई फाई कैंपस , शुद्ध पेय जल, नवीनीकृत शौचालय एवं विश्व स्तरीय रख रखाव देखकर उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय द्वारा किए गए उत्कृष्ट सुधारों की अत्यंत सराहना की। 

इंटरनेशनल स्टूडेंट एडवाइजर प्रो आर पी सिंह ने पूरे छात्रावास का भ्रमण कराया।  चीफ प्रोवोस्ट प्रो अनूप कुमार सिंह ने सांसद जी का छात्रावास में स्वागत किया तथा वर्तमान में रह रहे विदेशी छात्रों के साथ उनका एक अनौपचारिक संवाद भी कराया, जिसमे उन्होंने अंतः वासियों को सफलता के मंत्र  दिए। श्री लेखक को छात्रावास की विभिन्न सूचनाओं वाली एक बुकलेट भी भेंट की गई। छात्रावास के पुराने स्टाफ के साथ उन्होंने अपने समय की अनेकों यादें ताजा किया।