लखनऊ विश्वविद्यालय: 103वें स्थापना दिवस के मौके पर नए प्रति कुलपति बने प्रोफेसर अरविंद अवस्थी, कही यह बड़ी बात

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में आज 103वां स्थापना दिवस समारोह मनाया जा रहा है। शाम को तरह-तरह के कार्यक्रम के आयोजन के बीच पूर्व छात्रों को जहां सम्मानित किया जाएगा वहीं विश्वविद्यालय में नए प्रति कुलपति की तैनाती कर दी गई। इस संबंध में विश्वविद्यालय की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है।

जारी आदेश के मुताबिक अर्थशास्त्र विभाग की प्रोफेसर अरविंद अवस्थी को नया प्रति कुलपति विश्वविद्यालय बनाया गया है। आदेश जारी होते ही उन्होंने अपना पदभार भी ग्रहण कर लिया है। पदभार ग्रहण करने के बाद प्रोफेसर अवस्थी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक राय से मिलने के लिए पहुंचे इस दौरान प्रोफेसर राय ने प्रोफेसर स्वास्थ्य को चार संभालने पर बधाई भी दी। इसके साथ ही प्रोफेसर अवस्थी ने भी कुलपति प्रोफेसर राय को बधाई दी। 

यह भी पढ़ें: लखनऊ विश्वविद्यालय: स्थापना दिवस की तैयारियां पूरी, इन हस्तियों को सम्मानित करने की तैयारी, जो कभी थे यहां पूर्व छात्र

संबंधित समाचार