MP में कांग्रेस 135 से अधिक सीट जीतकर सरकार बनाएगी : रणदीप सुरजेवाला

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में 135 से अधिक सीट जीतकर सरकार बनाएगी तथा अपने वादों को पूरा करेगी। मध्य प्रदेश विधानसभा की सभी 230 सीट के लिए 17 नवंबर को मतदान संपन्न हुआ था।

ये भी पढ़ेें - BSF के 59वें स्थापना दिवस पर अमित शाह ने कहा- पाकिस्तान और बांग्लादेश की सीमाओं पर घुसपैठ संभावित खुली जगहों को अगले...

मतदान के बाद आए दो प्रमुख एजेंसियों के एग्जिट पोल में भाजपा की सरकार बनने का अनुमान जताया गया है, हालांकि कुछ सर्वेक्षणों में कांग्रेस की बढ़त बताई गई है। कांग्रेस के मध्य प्रदेश प्रभारी सुरजेवाला ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर राज्य के पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के लिए पोस्ट संदेश में कहा, ‘‘कांग्रेस के ऊर्जावान साथियों, आप दीपक की तरह 18 वर्षों तक भाजपाई सत्ता के घनघोर अंधियारे से लड़े हैं।

मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं कि 3 दिसंबर को जो सूर्योदय होगा, वह भाजपाई सत्ता के कुशासन का अंत करने वाला होगा तथा कांग्रेस 135 से अधिक सीट जीतकर अपने वचनों को पूरा करेगी ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘साथियों, यह चुनाव मध्य प्रदेश की जनता बनाम भाजपा के घोटाले तथा नाकामियों के बीच था।

हम पूरे आत्मविश्वास से कह सकते हैं कि जनता की जीत होगी।’’ सुरजेवाला ने दावा किया, ‘‘भारतीय जनता पार्टी उस तथाकथित सर्वे के भरोसे है, जिस सर्वे पर सर्वे करने वाली एजेंसी को खुद ही भरोसा नहीं है, क्योंकि भाजपा सरकार ने प्रदेश के हर नागरिक का भरोसा तोड़ा है। भर्ती घोटालों में युवाओं के भविष्य से लेकर बच्चों के पोषण आहार तक लूट की हैं। आदिवासी अपमान से लेकर महाकाल लोक में भगवान तक किसी को नहीं छोड़ा है।’’

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा को जनता ने नकारा है, अब उसे सर्वे का सहारा है। सुरजेवाला ने दावा किया कि भाजपा मतगणना वाले दिन प्रशासन पर दबाव बनाने की बदनीयती रखती है, जिसका उदाहरण बालाघाट में डाक मतपत्रों में ‘गड़बड़ी करने’ की कोशिश से साफ़ नज़र आता है।

उन्होंने कहा, ‘‘कार्यकर्ता साथियो, कांग्रेस मध्य प्रदेश में प्रचंड बहुमत से चुनाव जीत गई है। इस जीत की खुशी आप प्रदेश की जनता के चेहरों पर साफ़ पढ़ सकते हैं । बस 3 दिसंबर को मतगणना की औपचारिकताएं शेष हैं, मगर आप को तीन दिसंबर को सतर्कता रखनी है ताकि निष्पक्षता से मतगणना हो सके।’’ 

ये भी पढ़ेें - SC ने कहा- विधेयकों पर सहमति रोकने के बाद राज्यपाल उसे राष्ट्रपति के पास नहीं भेज सकते

संबंधित समाचार