प्रयागराज: जमीन बेचने के नाम पर महिला के हड़पे 30 लाख रुपए, केस दर्ज
प्रयागराज। भुलई का पूरा शिवकुटी निवासी अनीता देवी से जमीन बेचने के नाम पर कुछ लोगों ने 30 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़िता ने एक महिला समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज काराया है। अनीता देवी के मुताबिक उन्होने 2022 में कलावती देवी से जमीन का इकरारनामा कराया था। कलावती के साथ ही अन्य लोग भी इसमें शामिल थे। अनीता ने चेक के माध्यम से 30 लाख रुपये दिये थे।
उन्होंने बताया कि इन रुपयों को देने के बाद न तो उन्हें जमीन मिली और न ही रुपये। उन्होंने कलावती देवी, दीपक कुमार, ओमप्रकाश यादव और अश्विनी कुमार मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
यह भी पढ़ें: विस. में सीएम योगी ने अखिलेश यादव के सवालों का दिया जवाब, कहा- पहले भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी के कारण यहां का युवा...
