तेलंगाना में कांग्रेस की 53 सीटों पर बढ़त, बीआरएस 30 सीटों पर आगे

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

हैदराबाद। तेलंगाना विधानसभा चुनाव में रविवार को शुरुआती दौर की गिनती के बाद विपक्षी कांग्रेस पार्टी 53 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है वहीं सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) उम्मीदवार 30 सीटों पर आगे चल रहे हैं। भारत चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 06 सीटों पर और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) एक सीट पर आगे चल रही है।

प्रमुख उम्मीदवारों में तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी कामारेड्डी में 7658 वोटों से आगे चल रहे हैं। हुजूरनगर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार उत्तम कुमार रेड्डी 13,195 वोटों से आगे चल रहे हैं। तेलंगाना के मंत्री और मुख्यमंत्री केसीआर के बेटे टी तारक रामाराव सिरसिला में 6753 वोटों से आगे चल रहे हैं।

मंत्री थन्नीरू हरीश राव और पाटलोला सबिता इंद्रा रेड्डी सिद्दीपेट और महेश्वरम निर्वाचन क्षेत्रों में 6924 वोटों और 4514 वोटों से आगे चल रहे हैं। गोशामहल निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा के टी राजासिंह 9923 वोटों से आगे चल रहे हैं।

ये भी पढ़ें -  लोगों ने कांग्रेस की गारंटी को विफल कर दिया : गजेंद्र सिंह शेखावत

संबंधित समाचार