डा.रमन सिंह को छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने का पूरा भरोसा

रायपुर। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने विश्वास जताया हैं कि राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी। डा.सिंह ने आज शुरूआती रूझानों में भाजपा की बढ़त के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो राउन्ड की गणना में पीछे है यहीं साबित करता है कि उनके क्षेत्र की जनता ने भी उन पर विश्वास नही किया है। उनके अधिकांश मंत्री पीछे चल रहे है।
उन्होने कहा कि केन्द्रीय नेतृत्व में काफी समय दिया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,गृह मंत्री अमित शाह एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लगातार जनसभाएं की और गारंटी दी जिस पर राज्य के मतदाताओं ने विश्वास किया।उन्होने कहा कि वह लगातार कह रहे थे कि राज्य में एक अन्डर करेन्ट भाजपा के पक्ष में है,वह अभी दिखाई पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें - लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा, छह दिसंबर को बैठक करेंगे ‘इंडिया’ गठबंधन के नेता