झारखंड: सिमडेगा में पीएलएफआई के दो सदस्य गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

सिमडेगा (झारखंड)। झारखंड के सिमडेगा जिले में पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के दो सदस्यों को एक नियमित सुरक्षा अभियान के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि दोनों को राज्य की राजधानी रांची से लगभग 110 किलोमीटर दूर साहुबेड़ा मोड़ इलाके में दो दिसंबर को पकड़ा गया था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘माओवादियों से जब वाहन जांच स्थल पर रुकने के लिए कहा गया था तो उन्होंने भागने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो सके।’’ उन्होंने बताया कि माओवादियों के पास से एक पिस्तौल और पांच कारतूस बरामद किए गए हैं।

ये भी पढ़ें - मिजोरम: स्वास्थ्य मंत्री लालथंगलियाना जेडपीएम उम्मीदवार लालपेखलुआ से हारे

संबंधित समाचार