मिजोरम: स्वास्थ्य मंत्री लालथंगलियाना जेडपीएम उम्मीदवार लालपेखलुआ से हारे

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

आइजोल। मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए डाले गए मतों की सोमवार को जारी गणना के बीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एवं मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के उम्मीदवार आर. लालथंगलियाना साउथ तुईपुई सीट से जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के उम्मीदवार जेजे लालपेखलुआ से हार गए।

लालपेखलुआ को 5,468 मत मिले, जबकि लालथंगलियाना को 5,333 वोट मिले। कांग्रेस उम्मीदवार सी लालडिंतलुआंगा को 2,958 वोट मिले। राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए डाले गए मतों की गणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को सुबह आठ बजे शुरू हुई। 

ये भी पढ़ें - मिजोरम के ग्रामीण विकास मंत्री लालरुआत्किमा जेडपीएम के लालनघिंगलोवा से हारे 

संबंधित समाचार