मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे तेलंगाना के नये मुख्यमंत्री के नाम का फैसला

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में सोमवार को कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक हुई, जिसमें एक पंक्ति का प्रस्ताव पारित कर प्रदेश के नये मुख्यमंत्री के नाम पर निर्णय लेने के लिये पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अधिकृत कर दिया गया। कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता डी. के. शिवकुमार ने संवाददाताओं को बताया कि नवनिर्वाचित विधायकों ने एक पंक्ति का प्रस्ताव पारित कर विधायक दल के नेता के नाम पर फैसला लेने के लिये श्री खरगे को अधिकृत किया।

उन्होंने बताया कि बैठक में पार्टी को विजयी बनाने को लेकर तेलंगाना के लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया गया और इसके बाद प्रदेश कांग्रेस समिति (टीपीसीसी) अध्यक्ष ए. रेवंत रेड्डी की ओर से सर्वसम्मति एक पंक्ति का प्रस्ताव रखा गया, जिसका सीएलपी सदस्य बट्टी विक्रमर्क, उत्तम, दामोधर राजा नरसिम्हा तथा कोमतिरेड्डी ने समर्थन किया। इस महत्वपूर्ण बैठक से पहले पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल वरिष्ठ नेताओं से बातचीत की और उनकी राय जानी।

ये भी पढ़ें - लेम्बोर्गिनी इंडिया ने कला के माध्यम से मनाया छह दशकों का जश्न

संबंधित समाचार