रेवंत रेड्डी सात दिसंबर को तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की लेंगे शपथ 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

हैदराबाद। तेलंगाना में कांग्रेस अध्यक्ष अनुमुला रेवंत रेड्डी हालिया विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत के बाद बृहस्पतिवार को राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। छप्पन वर्षीय नेता का शपथ ग्रहण समारोह बृहस्पतिवार को दोपहर एक बजकर चार मिनट पर यहां विशाल एलबी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - मल्लिकार्जुन खरगे ने कर्नाटक में सूखे से राहत के लिए केंद्र से की 18,171 करोड़ रुपये जारी करने की मांग 

राज्य की मुख्य सचिव ए. शांति कुमारी ने शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और बुधवार को एलबी स्टेडियम का भी दौरा किया। रेड्डी के साथ कैबिनेट मंत्रियों के शपथ लेने के बारे में तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका। इस बीच रेड्डी ने दिल्ली में एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाद्रा और अन्य से मुलाकात की।

सोनिया गांधी बृहस्पतिवार को हैदराबाद में रेवंत रेड्डी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकती हैं। गांधी से संसद के बाहर संवाददाताओं ने जब इस संबंध में सवाल किया तो उन्होंने कहा, ‘‘शायद।’’ एआईसीसी नेतृत्व ने मंगलवार को रेवंत रेड्डी को कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) का नेता और तेलंगाना का अगला मुख्यमंत्री नामित किया।

हाल के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को हराया और कुल 119 सीटों में से 64 सीटें जीतीं। पार्टी की चुनाव पूर्व सहयोगी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) को एक सीट मिली। 

ये भी पढ़ें - नीतीश कुमार ने कहा- हम चाहते हैं कि आगे से सब एकजुट होकर चुनाव लड़ें 

संबंधित समाचार