विपक्षी दलों के बीच ‘मतभेद’ को लेकर नकवी का कटाक्ष, लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री का काम और करिश्मा ‘विपक्षी जुगाड़’ पर भारी पड़ेगा

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने विपक्षी दलों के बीच ‘मतभेद’ को लेकर कटाक्ष करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि ‘विपक्षी जुगाड़’ अगले साल के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काम और करिश्मे के आगे विफल हो जाएगा। 

नकवी के कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने उत्तर प्रदेश के रामपुर में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के अवसर पर यह भी कहा कि ‘समाजवादी टीपू’ और ‘सामंती सुल्तान’ का 2024 में सूपड़ा साफ हो जाएगा।

उन्होंने हालिया विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद कांग्रेस पर कुछ विपक्षी दलों द्वारा सवाल खड़े किए जाने को लेकर कटाक्ष किया और कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काम और करिश्मे के गणित ने विपक्षी जुगाड़ के जमघट को जनादेश के पनघट से कोसों दूर कर कर दिया है।’’ 

नकवी ने कहा, ‘‘पहली गैर-कांग्रेसी सरकार समावेशी विकास की धमक के साथ दो कार्यकाल पूरा कर तीसरे की तरफ बढ़ चुकी है और यही सफलता कांग्रेसी कुनबे की बौखलाहट का कारण है।’’ नकवी ने दावा किया कि विपक्षी गठबंधन के दलों में अभी से उठापटक होना इस बात का सुबूत है कि ‘‘गठबंधन की गठरी में बहुत सारे छेद और महत्वाकांक्षी मतभेद हैं।’’

ये भी पढे़ं-  केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने आरोप- राज्यपाल नहीं कर रहे अपने कर्तव्य का निर्वहन  

 

संबंधित समाचार