सांसद धीरज साहू के ठिकानों से करोड़ों की बरामदगी पर कांग्रेस आलाकमान एक्शन में, मांगी रिपोर्ट

सांसद धीरज साहू के ठिकानों से करोड़ों की बरामदगी पर कांग्रेस आलाकमान एक्शन में, मांगी रिपोर्ट

नई दिल्ली। झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ढ़ाई सौ करोड़ रुपये से ज्यादा कैश बरामद किया है। इसपर कांग्रेस हरकत में आ गई है और सूत्रों के मुताबिक पार्टी आलाकमान ने झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी से पूरी रिपोर्ट मांगी है।

भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी पार्टी पर भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगाया है। वहीं सोशल मीडिया के एक्स पर अमित मालवीय ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें राहुल गांधी कांग्रेस सांसद धीरज साहू के साथ दिख रहे हैं।

ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र और कर्नाटक में ISIS के कई ठिकानों पर छापेमारी, मॉड्यूल का नेता समेत 15 सदस्य गिरफ्तार