तमिलनाडु: भूस्खलन के चलते ऊटी-मेट्टूपालयम सड़क पर यातायात बाधित

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

उद्गमंडलम (तमिलनाडु) तमिलनाडु में बारिश के बीच रविवार को भूस्खलन के कारण यहां व्यस्त ऊटी-कुन्नूर-मेट्टूपालयम सड़क पर यातायात बुरी तरह बाधित हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि इस दौरान जान-माल का किसी प्रकार का नुकसान होने की कोई सूचना नहीं मिली है।

अधिकारियों ने बताया कि तीन घंटे से अधिक समय तक यातायात बाधित रहने से ऊटी से मेट्टुपालयम और अन्य जगहों पर जाने वाले लोगों को असुविधा हुई। उन्होंने बताया कि सड़क पर चट्टानें गिरने से वाहनों की आवाजाही अवरुद्ध हो गई। अधिकारी ने बताया कि राजमार्ग पर फंसे लोगों में केंद्रीय मंत्री एल. मुरुगन भी शामिल थे।

ये भी पढ़ें - मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर दो वाहनों की टक्कर, एक की मौत, सात घायल

संबंधित समाचार