अयोध्या: प्रांतीय रक्षक दल ने मनाई स्थापना दिवस की हीरक वर्षगांठ, विजयी हुए पुरस्कृत

मार्च पास्ट के साथ हुई खेलकूद प्रतियोगिता, विजयी हुए पुरस्कृत 

अयोध्या: प्रांतीय रक्षक दल ने मनाई स्थापना दिवस की हीरक वर्षगांठ, विजयी हुए पुरस्कृत

अयोध्या, अमृत विचार। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल ने सोमवार को अपने स्थापना दिवस की हीरक जयंती मनाई। स्थापना दिवस पर महिला और पुरूष जवानों ने मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी और खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का समापन विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। रिजर्व पुलिस लाइन ग्राउंड पर आयोजित प्रांतीय रक्षक दल के 75 वें स्थापना दिवस पर दल के महिला और पुरुष जवानों ने मार्च पास्ट किया और मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक कुमार सिंह रोहित को सलामी दी।

परेड के लिए महिलाओं की एक टोली समेत कुल तीन टोली बनाई गई थी, जिसमें कमांडर वीरेंद्र तिवारी की टोली को प्रथम स्थान हासिल हुआ। कार्यक्रम प्रभारी ललित कुमार  तिवारी ने बताया कि स्थापना दिवस पर दौड़ और रस्साकसी कराई गई। दौड़ के पुरुष वर्ग में संतोष कुमार  मौर्या, विपिन ओझा व इंद्रजीत तथा महिला वर्ग में अंजलि, ममता व तारादेवी को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान मिला है।  

जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी मयंक पटेल ने बताया कि 11 दिसंबर 1948 को दल का गठन किया गया था, तब से दल के जवान कानून व्यवस्था और आपदा तथा आपात स्थिति में कंधे से कंधा मिला अपना योगदान दे रहे। सभी टोलियों और खेलकूद प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार प्रदान किया तथा दल के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर व्यायाम प्रशिक्षक श्रीमती अंकिता श्रीवास्तव ,वरिष्ठ सहायक कौशल किशोर वर्मा, अरविंद बाजपेई, पुलिस लाइन के उप निरीक्षक ओम प्रकाश श्रीवास्तव व गणेश पासवान, जवान अमरेंद्र कुमार, महेंद्र कुमार, राकेश मिश्रा, सीमा भारती, भाग्यवती, राजेश कुमार, श्याम सुंदर, भरतलाल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-वाराणसी अदालत ने ज्ञानवापी सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश करने के लिए एएसआई को दिया एक सप्ताह का और समय

ताजा समाचार