प्रतापगढ़: पुजारी को स्वप्न में दिखे भगवान, मंदिर बचाने के लिए पहुंचा कोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

कुण्डा, प्रतापगढ़। दशकों से जिस जमीन पर भगवान शंकर-पार्वती व गणेश जी भव्य मंदिर में स्थापित है। उस जमीन को भूमाफियाओं ने बेच दिया है। मंदिर के पुजारी सुनील कुमार तिवारी को रात में स्वप्न में भगवान आये और प्रेरणा दी। सुबह पुजारी ने जमीन के बारे में पता लगाया तो मालूम हुआ कि उक्त जमीन को कुछ लोग अपनी बताकर बेच दिए है।

भगवान शिव का आदेश मानकर सुनील कुमार ने भगवान शिव-पार्वती व गणेश जी को वादी बनाते हुए स्वयं को पैरवी कर्ता के रूप में दर्शाते हुए सिविल जज जूनियर डिवीजन कुंडा के न्यायालय में वाद प्रस्तुत किया। 

इस दौरान न्यायायल अधिवक्ताओं से खचखचा भरा रहा। न्यायाधीश सिद्धार्थ शेखर सिंह ने जब वाद को पढ़ा और देखा तो वह हतप्रभ रह गए। कुछ देर बाद न्यायाधीश ने भगवान शिव के अधिवक्ता पंकज उपाध्याय से मामले की विस्तार से जानकारी ली। 

अधिवक्ता ने न्यायाधीश को बताया कि जिस जगह उक्त मंदिर है। वह प्राचीन मंदिर है। जिसकी निश्चित अवधि किसी को पता नहीं है। अधिवक्ता के तर्कों से संतुष्ट होने के बाद वाद स्वीकार किया गया। न्यायाधीश ने विपक्षियों को नोटिस जारी करते हुए 20 दिसंबर 2023 को कोर्ट में तलब किया है।

संबंधित समाचार