बाजपुर: खनन में पकड़े गए डंपर की निगरानी कर रहे होमगार्ड कर्मी को मारपीट कर डंपर में डालकर साथ ले गए माफिया

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

बाजपुर, अमृत विचार। खनन माफिया तहसीलदार द्वारा अवैध खनन में पकड़े गए डंपर की निगरानी कर रहे होमगार्ड कर्मी को जबरन मारपीट कर डंपर में डालकर साथ ले गए जिसे बाद में रुद्रपुर तेल मिल मोड़ ब्रिज के पास धक्का देकर गाड़ी से बाहर फेंक दिया। घटना की जानकारी से स्थानीय प्रशासन के साथ ही पुलिस में भी हड़कंप मच गया है। पीड़ित की ओर से दोराहा पुलिस चौकी में तहरीर दी गई है।

ग्रामीण कंपनी बाजपुर होमगार्ड मो.हुसैन पुत्र अमीर हुसैन ने पुलिस को बताया कि तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट की अगवाई में गठित राजस्व प्रशासन की टीम द्वारा छोई रोड पर अवैध खनन में लिप्त डंपर संख्या (यूपी25/एफटी8598) को पकड़ा था, जबकि चालक छोई मोड़ नेेशनल हाइवे-74 के नजदीक वाहन छोड़कर फरार हो गया, जिसके चलते तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट सुरक्षा कर्मी होमगार्ड मोहम्मद हुसैन व मोहम्मद असलम को डंपर की निगरानी करने के लिए मौके पर छोड़कर भोजन करने चले गए।

आरोप है कि इसी बीच देर रात करीब 11 बजे पहुंचे 6-7 दबंग लोगों ने होमगार्ड मोहम्मद हुसैन व असलम के साथ धक्का-मक्की एवं मारपीट की गई। इतना ही नहीं डंपर के केबिन में बैठे मोहम्मद हुसैन को अपने साथ ले गए जिसे बाद में रुद्रपुर तेल मिल मोड ब्रिज के पास धक्का देकर गाड़ी से बाहर फेंक दिया। मो.हुसैन के अनुसार आरोपियों के पास असलाह भी थे। इस घटना की जानकारी से स्थानीय प्रशासन के साथ ही पुलिस में हड़कंप मच गया।

मामले की तहरीर होमगार्ड मो.हुसैन द्वारा पुलिस चौकी दोराहा में दे दी गई है। समाचार लेकर जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था। अलबत्ता पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपितों की शिनाख्त करने के साथ ही उनकी तलाश कर रही है।

संबंधित समाचार