'फाइटर' का पहला गाना शेर खुल गए रिलीज, ऋतिक-दीपिका के बीच दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्म फाइटर का पहला गाना शेर खुल गए रिलीज हो गया है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही फिल्म फाइटर में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के साथ अनिल कपूर अहम किरदार में हैं।
https://www.instagram.com/p/C03SToUslOL/
फाइटर का पहला गाना शेर खुल गए रिलीज हो गया है।गाना शेर खुल गए धमाकेदार डांस बीट्स से भरपूर है। गाने में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण दोनों के डांस मूव्स बेहद शानदार हैं।इस गाने में ऋतिक रौशन और दीपिका पादुकोण के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। शेर खुल गए एक पेपी ट्रैक है।शेर खुल गए को विशाल- शेखर, बेनी दयाल और शिल्पा राव ने अपनी आवाज दी हैं।
वहीं, गाने के लिरिक्स कुमार ने लिखे हैं। 'शेर खुल गए' को विशाल और शेखर ने कंपोज किया है। गाने की कोरियोग्राफी बॉस्को- सीजर की जोड़ी ने की है। फिल्म फाइटर का प्रोडक्शन वायाकॉम 18 स्टूडियोज और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स ने मिलकर किया है। फाइटर,गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी, 2024 को रिलीज की जाएगी।
ये भी पढ़ें:- वैष्णो देवी मंदिर के बाद बेटी सुहाना के साथ शिरडी पहुंचे शाहरुख खान, किए साईं बाबा के दर्शन
