बदायूं: अब गावों में रातों को गश्त करेंगे चौकीदार, गतिविधियों से पुलिस को करेंगे आगाह

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

गावों में तैनात चौकीदारों के निष्क्रिय होने की सूचना पर शासन ने जारी किए निर्देश, थानों में बंद कराई जाएगी बेगारी, सर्द रातों में चोरी की घटनाओं पर भी होगी रोकथाम

बदायूं,अमृत विचार : गांवों में अब चौकीदार फिर से चौकीदारी का असल कर्तव्य निभाएंगे। चौकीदारों की मॉनीटरिंग न होने की वजह से वह निष्क्रिय हुए तो गांवों की निगरानी बंद हो गई। रातों को चौकीदारों ने चौकीदारी इसलिए बंद कर दी कि दिन में उनसे थानों में बेगारी कराई जाने लगी। वह भी पुलिस की सेवा में ही व्यस्त हो गए। ऐसे में यह शिकायतें शासन तक पहुंचीं तो शासन स्तर से अब रातों को गश्त करने का निर्देश दिया गया है।

अब चौकीदार सर्द रातों में गांवों की हर गली में चौकीदारी करेंगे, ऐसे में गांवों की गतिविधियों से तुरंत पुलिस को अवगत कराया जाएगा, ताकि कोई अप्रिय घटना घटित होने से बचाई जा सके। गांवों में होने वाली आपराधिक घटनाओं की सूचना संबंधित थाने तक पहुंचाने के लिए चौकीदारों को नियुक्त किया गया था। हर गांव में एक दो चौकीदार वहां की जनसंख्या को देखते हुए पूर्व में ही तैनात किए गए थे।

चौकीदारों का कार्य गांवों में होने वाली हर आपराधिक गतिविधि पुलिस तक पहुंचाने का है। उनको इस कार्य के लिए हर महीने निर्धारित मानदेय भी दिया जाता है। समय-समय पर उनको कपड़े, सीटी और लाल पगड़ी भी वितरित की जाती है। खासतौर से इनका कार्य सर्द रातों में होता है, जहां शाम ढलने के बाद गांव के अधिकांश लोग घरों में ही कैद हो जाते हैं ऐसे में गांव में चोरी और डकैती की घटनाओं को रोकने का जिम्मा इन्हीं चौकीदारों पर रहता था।

मगर, समय के बदलाव के बाद इन चौकीदारों ने गांवों को छोड़कर थानों में चौकीदारी शुरू कर दी। इस तरह से सर्द रातों में चोरी की घटनाएं बढ़ने लगीं। रात में लोग अपने घरों में जल्द सो जाते तो इसका फायदा उठाकर चोर घटनाओं को अंजाम देने लगे।

ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अब गांवों की निगरानी के लिए फिर से चौकीदारों को सक्रिय किया जा रहा है। इस संबंध में एडीएम प्रशासन बीके सिंह का कहना है कि चौकीदारों को रात के समय चौकीदारी का कर्तव्य निभाने का पाठ पढ़ाया जा रहा है। शासन से मिले निर्देशों का शत प्रतिशत पालन कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें - बदायूं: फसल की रखवाली करने गए किसान पर सांड ने किया हमला, मौत

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

यूपी के कई जिलों में नैनीताल जैसी सर्दी: भीषण कोहरे से जनजीवन प्रभावित, कई जिलों में नहीं होंगे सूरज के दर्शन
महाराष्ट्र में बंधक बनाए गए थे प्रतापगढ़ के 53 मजदूर, पुलिस ने किया रेस्क्यू... 2 महीने से बंधक बनाकर खेतों में काम करवा रहे थे
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का आज से 2 दिवसीय सम्मेलन, CM योगी होंगे शामिल, पुलिसिंग रोडमैप तैयार करेंगे अधिकारी
फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने के मास्टरमाइंड समेत 7 गिरफ्तार, OTP बाइपास कर अपात्रों को दिलवाया मुफ्त इलाज, सरकार को राजस्व नुकसान
'Operation Aghaat 3.0':ऑपरेशन आघात 3.0 चला रही दिल्ली दक्षिण-पूर्वी पुलिस, 1,306 को किया गिरफ्तार