मुरादाबाद : बोर्ड परीक्षा में मस्तिष्क को शांत रखकर हल करें गणित के सवाल

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

महत्वपूर्ण सूत्रों को लिखकर हर सुबह उन्हें दोहराएं, समय बचाने के लिए 20 तक संख्याओं के वर्ग और घन को याद रखें

राहुल दत्त त्यागी और राहुल कुमार शर्मा

मुरादाबाद,अमृत विचार। यूपी बोर्ड व सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की तैयारी में विद्यार्थी अपने कमजोर विषयों पर खास ध्यान लगा रहे हैं। खासकर गणित विषय को लेकर विद्यार्थी काफी चिंतित हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि बोर्ड परीक्षा में गणित का पेपर करते समय शांत रहें और सवालों को हल करें। महत्वपूर्ण सूत्रों को लिखकर हर सुबह उन्हें दोहराएं। समय बचाने के लिए 20 तक संख्याओं के वर्ग और घन जोड़ों के मूल्यों को याद रखें।

शिक्षक राहुल दत्त त्यागी का कहना है कि गणित कठिन विषय है लेकिन, निरंतर अभ्यास से यह आसान लगता है। गणित के सवाल को हल करने के लिए निरंतर अभ्यास की आवश्यकता होती है। गणित पढ़ते समय विद्यार्थी के पास नोटबुक होना जरूरी है। जिसमें महत्वपूर्ण टॉपिक व सूत्रों को दर्ज करते हुए चलें। उन्होंने बताया कि 10वीं कक्षा के छात्र को हमेशा समीकरण, वास्तविक संख्याएं, बहुपद आदि टॉपिक के साथ गणित की पढ़ाई शुरू करनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने बताया कि जब तक आप सवाल को पूरी तरह से नहीं समझ लेते, तब तक गणित विषय से दूर न हटें। नियमित रूप से गणित का अभ्यास करके अपने मस्तिष्क और स्मृति को प्रशिक्षित करें।

वहीं आकांक्षा विद्यापीठ इंटर कॉलेज के गणित शिक्षक ने राकेश कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों को जरूरी टिप्स दिए हैं। उनका कहना है कि सबसे पहले गणित के बचे हुए पाठ्यक्रम को सुविधानुसार बचे हुए दिनों में बांट लें। कठिन टॉपिक के लिए ज्यादा समय निर्धारित करें और प्रत्येक टॉपिक से संबंधित उदाहरणों एवं प्रश्नों का हल निरंतर करें। अध्यायवार सूत्रों की सूची बनाकर अपने अध्ययन कक्ष में चिपका लें।

अध्याय से संबंधित सभी नियमों के नोट बनाए। परीक्षा से पहले सभी प्रश्नों को दो से तीन बार हल करें। गणित में ज्यामिति के सवालों में रचना संबंधित प्रश्नों की तैयारी व पेपर में नुकीली पेंसिल का प्रयोग करें। ज्यामिति में रचना संबंधित चित्र व बिंदु सहित बनाकर अभ्यास करें व त्रिकोणमिति में सर्वसमिकाओं को लिखकर याद करें। ऊंचाई व दूरी के सवालों में संबंधित चित्र बनाकर हल करने का अभ्यास करें। गणित में जिन टॉपिक्स के लिए अधिक अंक निर्धारित है उन टॉपिक्स की पुनरावृति करने पर अधिक बल दें। प्रश्नों को हल करने में आवश्यक सभी चरण जरूर लिखें और उत्तर पुस्तिका में दोनों और लिखें।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : अब दिल्ली रोड पर ईको हर्बल क्षेत्र में बढ़ा प्रदूषण, रेड जोन से बाहर जिगर कालोनी 

संबंधित समाचार