रामपुर : खोखे में रखे सिलेंडर ने पकड़ी आग...देखते ही देखते उड़े परखच्चे

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

रामपुर, अमृत विचार। चाय के खोखे में किसी शरारती तत्व ने आग लगा दी। जिसके चलते सिलेंडर फटने के कारण हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। गनीमत यह रही कि एक बड़ा हादसा होने से टल गया। काफी देर तक मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

नगर पंचायत नरपतनगर निवासी नूरुद्दीन ईदगाह के निकट चाय आदि का खोखा चलाता है। रविवार रात खोखे को बंद कर अपने घर चला गया। रात को किसी समय शरारती तत्व ने खोखे में आग लगा दी। जिसके चलते खोखा धू-धूकर जलने लगा। जिसके कारण खोखे में रखे सिलेंडर ने आग पकड़ ली। धमाके के साथ सिलेंडर फट गया, इस पर खोखे के परखच्चे उड़ गए।

 धमाके की आवाज सुनकर आसपास लोग जाग गए। मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। किसी ने सूचना खोखे मालिक को दी। जिससे उसके होश उड़ गए। भीड़ ने पानी डालकर बमुश्किल आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। गनीमत यह रही कि रात होने के कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : पड़ोसी से मारपीट मामले में अंतिम बहस शुरू, आजम-अब्दुल्ला सहित चार लोग हैं आरोपी

संबंधित समाचार