मुरादाबाद : 1000 रुपये वृद्धावस्था पेंशन में बुजुर्ग कैसे करें गुजारा, अपनी व्यथा सुनाते छलके आंसू

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

बुजुर्गों बोले-सरकार वरिष्ठ नागरिकों  दे और सहूलियत

मुरादाबाद,अमृत विचार। सबका साथ, सबका विकास की बात करने वाली सरकार ने 60 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके बुजुर्गों को इस नारे से अलग-थलग कर दिया है। वृद्धावस्था पेंशन योजना में मात्र 1000 रुपये देकर सरकार बुजुर्गों से भेदभाव कर रही है। यह दर्द बयां किया 60 वर्ष की उम्र पार कर चुके लोगों ने। उनका कहना है कि एक ओर जहां सरकार बुजुर्ग सांसद-विधायकों को सारी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है, वहीं कमजोर और असहाय बुजुर्गों के अधिकारों पर पाबंदी लगी है।

सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी ने कई बार आवाज उठाई। लेकिन जन प्रतिनिधियों ने इसे अनसुना कर दिया। 60 वर्ष के बाद जिन लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस न देने को नियम बना है। उनके लिए सरकार की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था होनी चाहिए। घरों में बीमार पड़े बुजुर्गों को डॉक्टर पास जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं बुढ़ापे में अक्सर बच्चे उनकी बातों को अनुसना कर देते हैं। सरकार ऐसे वृद्धाश्रम बनाए जिससे ऐसे बुजुर्गाें को किसी के आगे हाथ न फैलाना पड़े। साथ ही सरकार को वृद्धावस्था पेंशन की राशि बढ़ानी चाहिए। जिससे बुजुर्गों की जरूरतें पूरी हो सके।

अवंतिका कालोनी की रहने वाली 65 वर्षीय कौशल्या के बेटे उन्हें दो वक्त की रोटी तक नहीं देते। तन पर पहने कपड़ों की हालत दिखाते हुए उनका दर्द आंख से आंसू बनकर बाहर आ गया। बताया कि सिरदर्द की एक गोली खरीदने के लिए बेटों से पैसे मांगने पड़ते हैं। कहा कि सरकार को बुजुर्गों के लिए योजना चलाकर इन्हें काम देने की पहल करनी चाहिए। 

सरकार महंगाई के अनुसार बढ़ाए पेंशन राशि
मेरी उम्र 64 वर्ष की है। मात्र 1000 रुपये की धनराशि देकर सरकार बुजुर्गों की सभी जरूरतें पूरी मान लेती है। ऐसा नहीं है। सरकार को बुजुर्गों की जरूरतों का सर्वे कराकर उनको देने वाली धनराशि में वृद्धि करनी चाहिए।- दिनेश शर्मा

निजी अस्पतालों में दवा जांच की व्यवस्था हो फ्री 
भारत में बुजुर्गों की कद्र नहीं है। विदेशों में बुजुर्गों को वहां की सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधाओं को अपनाए। सरकार को सीनियर सिटीजन के लिए निजी अस्पतालों में मेडिकल चेकअप, दवा, जांच व्यवस्था निशुल्क करनी चाहिए। -वीना अरोड़ा 

बस, रेल व हवाई यात्रा की जाए निशुल्क
सीनियर सिटीजन के लिए बस, रेल और हवाई यात्रा निशुल्क हो। सभी सीनियर सिटीजन के लिए यात्रा फ्री होगी तो किसी भी रिश्तेदार या अपने के पास आने-जाने में दिक्कत नहीं होगी। तीर्थ यात्रा कर धार्मिक कार्य भी कर सकेंगे।-ऋषिका सिक्का

 सरकार बुजुर्गों के लिए कामकाजी योजना चलाए
 उम्र 65 की हो चली है। लेकिन, शरीर अभी काम के लायक है। सरकार कोई योजना बुजुर्गों के लिए चलाए तो कुछ पैसे भी कमा पाए। बुढ़ापे में बेटों के आगे हाथ फैलाना पड़ता है। कोई दे देता है तो टाल देता है।-राजनारायण गोयल

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : तीमारदार खींचते रहे स्ट्रेचर, कर्मचारी नदारद...जिला अस्पताल में कहीं नहीं दिखी सतर्कता

संबंधित समाचार