दिल्ली: CP की गोपाल दास बिल्डिंग में लगी आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर
नई दिल्ली। बाराखंभा रोड स्थित की गोपाल दास बिल्डिंग में आग लग गई। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। आग की वजह से पूरे इलाके में धुआं फैल गया है। हालांकि आग लगने की वजह का अभी खुलासा नहीं हुआ है।
जानकारी के अनुसार कनॉट प्लेस (CP) इलाके में स्थित गोपालदास बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर गुरुवार को दोपहर एक बजे भीषण आग लग गई और देखते ही देखते बिल्डिंग के बाहर धुंए का गुबार नजर आने लगा।आग लगने के बाद वहां अफरातफरी मच गई।
गनीमत ये रही कि इसके बाद इमारत को पूरी तरह खाली करा लिया गया। लोगों से इमारत से दूर रहने को कहा गया है। दमकल विभाग के अलावा वहा रेस्क्यू के लिए भी अतिरिक्त कर्मियों को बुलाया गया है। इस इमारत में कई दफ्तर हैं।
चूंकि इमारत काफी ऊंची है इसलिए क्रेन के जरिए दमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझाने इमारत के अंदर पहुंचे और बिल्डिंग के शीशों को तोड़कर आग पर काबू किया।
ये भी पढ़ें- खरगे ने लगाया आरोप, ‘मिमिक्री’ का मुद्दा उठाकर सभापति धनखड़ संसद में जातिवाद ले आए
