मुरादाबाद: जमीन बेचने के नाम पर पिता-पुत्र ने 10.50 लाख रुपये हड़पे

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। मझोला थाना क्षेत्र के खदाना गांव में जमीन बेचने के नाम पर 10.50 लाख रुपये ठगे जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने आरोपी पिता-पुत्र के विरुद्ध मझोला थाने में नामजद एफआईआर भी दर्ज करा दी है।

बुद्धि विहार निवासी राजेश कुमार ने पुलिस को बताया है कि गांव खदाना निवासी कल्लू सिंह और उसके बेटे चमन सिंह से उनकी जान पहचान थी। दोनों ने गांव खदाना स्थित 1.0980 हेक्टेयर जमीन बेचने की बात कही थी। राजेश के मुताबिक, उन्होंने 23 जनवरी को कल्लू सिंह की पूरी जमीन में से 300 गज जमीन का सौदा 12 लाख रुपये में कर लिया था।

साथ ही 50 हजार रुपये बयाना भी दे दिया था। बयाना लेने के बाद कल्लू और उसके बेटे चमन ने बैंक का ऋण चुकाने के लिए 10 लाख रुपये और मांग लिए थे। इस तरह कुल 10.50 लाख रुपये दोनों ने उनसे ले लिए थे। लेकिन, जमीन का बैनामा नहीं किया।

राजेश ने बताया कि उन्होंने रकम वापस मांगी तो आरोपी पिता-पुत्र जान से मारने की धमकी देने लगे। आरोप है कि दोनों ने धोखाधड़ी करके जमीन बेचने के नाम पर उनके रुपये हड़प लिए हैं। थानाध्यक्ष मझोला संजय कुमार पांचाल ने बताया कि तहरीर पर आरोपी कल्लू सिंह और उसके बेटे चमन सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : खाना बनाते समय लीकेज गैस से घर में लगी आग, हजारों का सामान जलकर खाक

संबंधित समाचार