रामपुर : अब्दुल्ला के करीबी की पुलिस ने कुर्क की 20 लाख की कार

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

आरोपी पर शहर कोतवाली में लिखा गया था मुकदमा

 जब्त कार के साथ खड़े नायब तहसीलदार और कोतवाल। 

रामपुर, अमृत विचार। कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए रविवार को आरोपी की 20 लाख की कार को जब्त कर लिया है। इस दौरान पुलिस के साथ नायब तहसीलदार भी मौजूद रहे। आरोपी अब्दुल्ला आजम का करीबी बताया जा रहा है। 

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के निर्देश पर अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को धारा 3(1) गैगस्टर अधिनियम के तहत आरोपी अनवार हुसैन पुत्र नबी अहमद निवासी ग्राम फैजुल्लानगर थाना सिविल लाइन की आपराधिक क्रिया कलापों से संपत्ति अर्जित की गई है।

अवैध चल व अचल सम्पत्ति को धारा 14(1) गैगस्टर एक्ट अधिनियम में  आरोपी की 20 लाख रुपये की कीमत की कार को जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के अनुपालन में हाथीखाना चौराहा थाना कोतवाली से कुर्क कर संजय कुमार नायब तहसीलदार को रिसीवर नियुक्त  किया है। कोतवाल मनोज कुमार ने बताया कि आरोपी अब्दुल्ला आजम के करीबी माने जाते हैं।

ये भी पढ़ें : रामपुर : वह कालेज में आने का पहला-पहला दिन...पुरातन छात्र-छात्राओं ने साझा किए संस्मरण

संबंधित समाचार