भीमताल: वन्य जीव संस्थान देहरादून का दल बाघ प्रभावित क्षेत्र में पहुंचा

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

भीमताल, अमृत विचार। वन विभाग की ओरसे बाघ या फिर तेंदुए को पकड़ने के लिए बनाई गई योजना को जांचने के लिए देहरादून से भारतीय वन्य जीव संस्थान की तीन सदस्यीय टीम पहुंची। टीम ने मलवाताल में वन विभाग की कार्ययोजना का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने वन विभाग के प्रयास को देखा वहीं वन विभाग के अधिकारियों को अनुभव के आधार पर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

टीम में डॉ. पराग निगम, डॉ. अंकुल नाथ और डॉ. सीपी शर्मा शामिल हैं। दल के साथ रेंजर नितिन पंत भी हैं। वहीं ताड़ा में ग्रामीणों में बाघ का खौफ बरकरार है। पूरी ग्राम सभा में कफ्र्यू जैसा लगा हुआ है, तो वहीं मलवाताल पिनरो में लोग घरों से निकलने लगे हैं। ग्राम प्रधान मलवाताल लक्ष्मण सिंह गंगोला बताते हैं कि ग्रामीण सवेरे दल में बाहर निकल रहे हैं वहीं दोपहर बाद घरों में चले जा रहे हैं।

वहीं पिनरौ के पूर्व बीडीसी मेंबर उमेश पलड़िया ने बताया कि गांव में महिलाएं दल बनाकर घास लाने जा रही हैं। वहीं कांग्रेसी नेता मनोज शर्मा ने बताया कि कल एक बाघ पिजरे में पकड़े जाने के बाद भी उसी क्षेत्र में बार बार बाघ दिख रहे हैं। रविवार सुबह पुनः बाघ दुदुली ग्रामसभा के गैर तोक में दिखा। 

संबंधित समाचार