तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात
नई दिल्ली। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी और उपमुख्यमंत्री भट्टी विक्रमार्क मल्लू ने मंगलवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात की। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
मुख्यमंत्री बनने के बाद रेड्डी की मोदी से यह पहली मुलाकात है। सूत्रों ने बताया कि ऐसा समझा जाता है कि बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने लंबित परियोजनाओं पर चर्चा की और केंद्र सरकार से बकाया राशि जारी करने की मांग की।
ये भी पढ़ें - बिहार सरकार: लगभग 3.5 लाख नियोजित शिक्षकों को स्थायी कर्मचारी का दर्जा देने का फैसला
