लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग, लोगों को हुई सांस लेने में दिक्कत

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

हैदराबाद। तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले के राजेंद्रनगर पुलिस थाना क्षेत्र में बुधवार तड़के जलाऊ लकड़ी के एक गोदाम में भीषण आग लग गयी। आग से फैले घने धुएं के कारण आसपास के निवासियों को सांस लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ा।

सूचना मिलने पर पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर सफलतापूर्वक काबू पा लिया। घटना का सटीक कारण अभी तक पुलिस द्वारा निर्धारित नहीं किया गया है। पुलिस ने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

ये भी पढ़ें - कांग्रेस निकालेगी भारत न्याय यात्रा, मणिपुर से शुरू होकर जाएगी मुंबई तक

संबंधित समाचार