महाराष्ट्र: ठाणे में तेल टैंकर पलटा, यातायात कुछ देर के लिए प्रभावित

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे शहर में बृहस्पतिवार को सुबह घोड़बंदर मार्ग पर एक तेल टैंकर के पलट जाने से उसका चालक घायल हो गया। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस हादसे के कारण यातायात कुछ देर के लिए प्रभावित रहा। ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि हादसा सुबह छह बजकर 12 मिनट के आसपास पाटलीपाड़ा पुल के पास हुआ जब टैंकर कोल्हापुर से पड़ोसी राज्य गुजरात के वापी तक तेल ले जा रहा था।

उन्होंने बताया कि वाहन चालक को मामूली चोटें आईं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टैंकर के पलटते ही उसमें रखा तेल सड़क पर फैल गया। अधिकारी ने बताया कि स्थानीय दमकलकर्मी और आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ की टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और सफाई अभियान चलाया।

ये भी पढ़ें - प्रधानमंत्री ने डीएमडीके के संस्थापक विजयकांत के निधन पर किया शोक व्यक्त 

संबंधित समाचार