कश्मीरी भाषा को माइक्रोसॉफ्ट अनुवाद सेवाओं में शामिल करना एक उपहार: अदबी मरकज़ 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के प्रमुख साहित्यिक संगठन अदबी मरकज़ कामराज़ (एएमके) ने गुरुवार को कहा कि 2023 की समाप्ति पर माइक्रोसॉफ्ट अनुवाद सेवाओं में कश्मीरी को शामिल करना एक महान उपहार है। माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ट्रांसलेटर में कश्मीरी को अपने भाषा में जोड़ा है, जिससे माइक्रोसॉफ्ट ट्रांसलेटर में भारतीय भाषाओं की कुल संख्या 20 हो गई।

पिछले महीने, एएमके ने एक ऑनलाइन याचिका शुरू की थी, जिसमें गूगल से अपनी अनुवाद सेवाओं में कश्मीरी भाषा की नस्तालीक़ लिपि को शामिल करने का आग्रह किया गया था।

अदबी मरकज़ ने एक वक्तव्य में कहा कि “हमारा मानना है कि माइक्रोसॉफ्ट ट्रांसलेट सेवाओं में कश्मीरी को शामिल करना एक बड़ी उपलब्धि है, जिसे हम, सभी मातृभाषा (कश्मीरी) प्रेमियों के साथ, चाहे व्यक्ति हो या समूह, वर्ष 2023 की समाप्ति पर एक महान उपहार के रूप में देख रहे हैं। हमें उम्मीद है कि एक और उत्सव का इंतजार किया जा रहा है जब कश्मीरी भाषा को गूगल अनुवाद सेवाओं में शामिल करने के हमारे प्रयास सफल होंगे, उम्मीद है कि आने वाले वर्ष 2024 में यह होगा।”

यह भी पढ़ें- संसद सुरक्षा चूक: दिल्ली पुलिस पॉलीग्राफ टेस्ट की अनुमति लेने पहुंची कोर्ट

संबंधित समाचार