Kannauj News: सेक्टर मार्ग पर बना हिस्ट्रीशीटर का मकान, नोटिस चस्पा... अतिक्रमण न हटाने पर की जाएगी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कन्नौज में सेक्टर मार्ग पर बना हिस्ट्रीशीटर का मकान।

कन्नौज में सेक्टर मार्ग पर हिस्ट्रीशीटर का मकान बना। राजस्व टीम ने पैमाइश के बाद रिपोर्ट तहसीलदार को सौंपी, जिस पर तहसीलदार ने राजस्व संहिता की धारा 67 के अंतर्गत बेदखली का नोटिस चस्पा किया है।

कन्नौज, छिबरामऊ, अमृत विचार। हिस्ट्रीशीटर मुनुआं यादव का मकान नगरिया गांव जाने वाले सेक्टर मार्ग पर अतिक्रमण कर बनाया गया है। राजस्व टीम ने पैमाइश के बाद रिपोर्ट तहसीलदार को सौंपी, जिस पर तहसीलदार ने राजस्व संहिता की धारा 67 के अंतर्गत बेदखली का नोटिस चस्पा किया है। उसे तीन जनवरी तक अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद प्रशासन ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करेगा। 

विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम धरनीधरपुर नगरिया गांव में खेतों में बने हिस्ट्रीशीटर मुनआं यादव के मकान की नायब तहसीलदार भरत कुमार मौर्य व राजस्व निरीक्षक रामेंद्र पाल ने लेखपालों के साथ पैमाइश की तो पाया कि उसका मकान गांव जाने वाले सेक्टर मार्ग पर अतिक्रमण कर बनाया गया है।

राजस्व टीम ने गाटा संख्या 522 व 506 की दो बार पैमाइश की, जिसमें अतिक्रमण पाया गया। गाटा संख्या 506 में हिस्ट्रीशीटर मुनुआं यादव का मकान बना है, जिसके उत्तर तरफ एक सेक्टर मार्ग बना है। हिस्ट्रीशीटर ने अपनी पत्नी श्यामा देवी के प्रधानी कार्यकाल में इस पर अपने मकान तक खड़ंजा बिछवा दिया, जबकि पीछे अब भी कच्चा चकरोड बना है।

नायब तहसीलदार की रिपोर्ट के आधार पर तहसीलदार अभिनव कुमार ने हिस्ट्रीशीटर के मकान के बाहर राजस्व संहिता की धारा 67 के अंतर्गत बेदखली का नोटिस चस्पा किया है, जिसमें सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाने के लिए तीन जनवरी तक का समय दिया है। 

भूमि की कीमत 2050 रुपये प्रति वर्ग मीटर

तहसीलदार के नोटिस में उल्लेख है कि जिस सेक्टर मार्ग पर अतिक्रमण किया गया है, उसकी सर्किल रेट के अनुसार कीमत 2050 रुपये प्रति वर्ग मीटर है। ऐसे में प्रशासन को राजस्व की हानि भी हुई है तो मार्ग पर अतिक्रमण होने से लोगों को दिक्कत भी है। ऐसे में इसे खाली कराया जाना अति आवश्यक है। तहसीलदार अभिनव कुमार ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Kannauj: फर्रुखाबाद के एएसपी करेंगे सिपाही हत्याकांड की जांच, आईजी ने सौंपी विवेचना… अधिकारियों ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

संबंधित समाचार