लखीमपुर-खीरी: वोरबेल मालिक के गर्दन में मारी थी गोली, बाइक से आए थे हमलावर
एक नामजद और दो अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज
लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार: शहर के सेठ घाट रोड स्थित मोहल्ला प्रकाशनगर में मंगलवार की रात बाइक से पहुंचे तीन बदमाशों में से दो बदमाशो ने हरियाणा के वोरबेल मालिक के हाथ पकड़े और तीसरे बदमाश ने तमंचे से गर्दन पर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने एक बदमाश को नामजद कर दो अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। घटना के बाद आसपास के मोहल्लों में दहशत व्याप्त है।
हरियाणा के जिला कैथल के गांव सीरटा निवासी बलराम (43) और देवी प्रसन की पार्टनर शिप में वोरबेल मशीन है। दोनों जल निगम में पानी की टंकी का निर्माण कार्य कराने वाली एनसीसी कंपनी में बोरिंग का काम करते हैं। सेठ घाट रोड के किनारे करीब 100 मीटर की दूरी पर निर्माणाधीन पानी की टंकी पर पांच दिन से बोरिंग का काम शुरू हुआ था, लेकिन तकनीकी कमी आने के कारण दो दिन काम नहीं शुरू हो पाया था।
इसके बाद काम शुरू हुआ हुआ था। रोज की तरह मंगलवार की देर शाम बलराम अपने पांच मजदूरों सुब्बा सिंह, शोएब खान, पप्पू आदि के साथ सामान भरी ट्रैकटर ट्राली के पास बैठकर आग ताप रहे थे। मजदूरों ने बताया कि रात करीब साढ़े नौ बजे तीन लोग दो बाइक से आए और बाउंड्री के बाहर एक कोने में बाइक खड़ी कर काम न करने देने की धमकी देते हुए गालियां देने लगे। साथ ही कहा कि मालिक कोन है।
उसे भेजो। इस पर बलराम उठकर जैसे ही बाउंड्री के अंदर ही कोने में पहुंचे और कहा कि भाई में तुम्हे न तो जानता हूं और न ही कुछ कहा हूं, फिर क्यों गाली दे रहे हो। मजदूरों ने बताया कि इतना कहते ही दो बदमाशों ने मालिक बलराम के हाथ पकड़ लिए और तीसरे ने गर्दन में गोली मार दी थी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दहशत में मजदूरों ने ट्रैकटर के पहिए के पीछे छुप कर जान बचाई।
घटना को अंजाम देकर बदमाश भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की और आसपास के शातिर बदमाशों की फोटो मजदूरों को दिखाई। मजदूरों ने गोली मारने वाले बदमाश की पहचान की। वह शातिर अपराधी कुलदीप बाजपेई निकला। पुलिस ने मृतक के पोते रोहित राज राणा की तहरीर पर मोहल्ला प्रकाशनगर निवासी कुलदीप बाजपेई व दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। परिजन शव लेकर हरियाणा चले गए हैं।
पुलिस चेत जाती तो टल सकता था हत्याकांड: मोहल्ला प्रकाश नगर में हरियाणा के वोरबेल मालिक की हत्याकांड ने पुलिस की कार्यशैली को कठघरे में लाकर खड़ा कर दिया है। जिस जगह पर घटना हुई। वह स्थान कई महीने से शराबियों और जुआरियों का अड्डा बना हुआ था।
मोहल्ले के लोगों ने कई बार इसकी शिकायत भी मिश्राना चौकी पुलिस से की, लेकिन एक दिन भी पुलिस मौके तक नहीं पहुंची। माना जा रहा है कि पुलिस यदि सूचना को लेकर गंभीर होती और कभी कभार ही जाती तो शायद यह घटना घटित नहीं होती।
मोहल्ला प्रकाश नगर में जिस जगह पर पानी की टंकी का निर्माण हो रहा है। वह मोहल्ले का बाहरी हिस्सा है। एक तरफ गंदा नाला बहता है तो एक तरफ आबादी है। कार्यदाई संस्था ने बाउंड्री बनाकर इसे पांच महीने पहले छोड़ दिया था। काफी सुनसान और एकांत होने के कारण आराजक तत्वों का इसी परिसर में जमाववाड़ा होने लगा।
जुआ और शराब पीने का अड्डा भी बन गया। आसपास के लोगों ने इसकी कई बार सूचना मिश्राना चौकी पुलिस को दी और कभी भी बड़ी घटना होने का अंदेशा भी जताया, लेकिन पुलिस ने इसे बहुत हल्के में लिया। मोहल्ले के लोग बताते हैं कि एक बार भी पुलिस आज तक नहीं आई। इससे अपराधियों के हौसले बुलंद रहे। पांच दिन से बोरिंग का काम शुरू होने से अपराधियों की मंशा पूरी नहीं हो पा रही थी।
इसी बाउंड्री से करीब 50 मीटर की दूरी पर ही हरियाणा के वोरबेल मशीन मालिक को गोली मारने वाले शातिर अपराधी कुलदीप बाजपेई का घर भी है। मोहल्ले वालों का कहना है कि पुलिस यदि सूचना को गंभीरता से लेती और कभी कभार ही आती तो शायद हत्याकांड न होता। पुलिस की कार्यशैली को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है। उधर पुलिस आला अधिकारियों के कड़े निर्देश हैं कि जेल से जमानत पर छूटने वाले शातिर अपराधियों की कड़ी निगरानी की जाए, लेकिन पुलिस ने इस पर भी कोई कदम नहीं उठाया।
दहशत में मजदूर, काम बंद कर बटोर ले गए सामान: वोरबेल मालिक की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद मजदूर काफी डरे सहमे हैं। घटना के बाद उन्होंने फिलहाल काम बंद कर दिया है। बुधवार को निर्माणाधीन परिसर में पड़ा सारा सामान ट्रालियों में भर लिया। मजदूरों ने पूछे जाने पर बताया कि वह मेहनत मजदूरी करने आए हैं न कि गोली खाने के लिए। अब वह यहां काम नहीं करेंगे। कहीं दूसरी जगह मशीन ले जाकर काम कर लेंगे। मजदूर घटना बताते समय सिहर उठते थे।
आठ बार यूपी 112 को मिलाया फोन: वोरबेल मशीन मालिक बलराम के मजदूर शोएब खान ने बताया कि घटना के वक्त मालिक सहित पांच लोग थे। सभी लोग ट्राली पर पन्नी तानकर रात गुजारते हैं। जिस वक्त घटना हुई। उस समय सभी मजदूर ट्राली के पास आग जलाकर ताप रहे थे।
उसने बताया कि घटना के तुरंत बाद उसने करीब आठ बार लगातार यूपी 112 पर कॉल की, लेकिन नंबर व्यस्त बताता रहा और उसकी बात नहीं हो पाई। इस पर वह डरा सहमा कोतवाली सदर पहुंचा। जहां से पुलिस ने उसे मिश्राना चौकी भेजा। तब पुलिस मौके पर आई। रात में ही एसपी गणेश प्रसाद साहा भी मौके पर पहुंचे और मजदूरों से घटना की जानकारी ली।
ताबड़तोड़ दबिश, फिर भी हाथ नहीं आया कुलदीप: मोहल्ला प्रकाशनगर निवासी कुलदीप बाजपेई काफी शातिर अपराधी है। वह हत्या के प्रयास मामले में जेल गया था। अभी सात दिन पहले ही जेल से जमानत पर छूटकर बाहर आया है। पुलिस उसकी तलाश में संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दे रही है, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं आया है।
मृतक बलराम के पोते ने पुलिस को तहरीर दी है, जिसके आधार पर कुलदीप बाजपेई और दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।- सुबोध कुमार जायसवाल सीओ सिटी
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: हरियाणा से बोरिंग का काम करने आए अधेड़ की गोली मारकर हत्या
