हल्द्वानी: 9 घंटे गुल रही बिजली, हाइवोल्टेज के चलते फुंके बिजली के उपकरण 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। ग्रामीण इलाकों की बिजली व्यवस्था पिछले कई दिनों से बेपटरी हो चुकी है। सड़कों की मरम्मत व अन्य कार्य के चलते घंटे बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है। टीपीनगर, कमलुवागांजा, मुखानी, कठघरिया समेत अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में 7 घंटे तक की बिजली कटौती की जा रही है।

गुरुवार को मोटाहल्दू स्थित धोलाखेड़ा बिजली सब स्टेशन फीडर से जुड़े बिजली उपभोक्ताओं को हाईवोल्टेज के चलते बिजली के उपकरण फुंक गए। इससे करीब 9 घंटे तक बिजली गुल रही वहीं बिजली उपभोक्ताओं को बिजली के उपकरण फुंक जाने के चलते नुकसान का सामना भी करना पड़ा है।

गोरापड़ाव के लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से इसकी जानकारी ली तो सूचना मिली कि बड़ी लाइन में टू फेसिंग होने के चलते हाईवोल्टेज की समस्या हो गई। वहीं कठघरिया के बसानी इलाके से जुड़े 11 केवीए की लाइन बाधित होने के चलते सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति धड़ाम रही।

इसके चलते करीब 5 हजार से अधिक लोगों के सामने समस्या गहरा गई। सुबह से ही बिजली कटौती के चलते पानी की मोटर नहीं चल पाई। इधर, ग्रामीण ऊर्जा निगम के ईई डीडी पांगती ने बताया कि लाइन में टू फेसिंग होने की जानकारी मेरे संज्ञान में नहीं संबंधित विभागीय जेई से पता कराकर मरम्मत का कार्य पूरा कराया जाएगा।      

संबंधित समाचार