स्वाति मालीवाल ने राज्यसभा चुनाव के लिये उम्मीदवार बनाए जाने के बाद डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा शुक्रवार को राज्यसभा चुनाव के लिये उम्मीदवार बनाए जाने के बाद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मालीवाल त्यागपत्र पर हस्ताक्षर करते वक्त भावुक दिखीं।

वह आईटीओ पर विकास भवन स्थित कार्यालय से जाने से पहले अपने सहकर्मियों से गले मिलीं। ‘आप’ ने 19 जनवरी को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए मालीवाल को शुक्रवार को अपना उम्मीदवार बनाने की घोषणा की। पार्टी ने इसी के साथ संजय सिंह और एन.डी.गुप्ता को दोबारा संसद के उच्च सदन में भेजने का फैसला किया है। 

ये भी पढ़ें - अंतरिक्ष क्षेत्र में ISRO और MRIC में समझौता ज्ञापन को मंजूरी

संबंधित समाचार