बरेली: अगर फाल्ट हुआ तो बटन दबाते ही बंद हो जाएगी पूरे वार्ड की बिजली

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

अग्निकांड के बाद जिला महिला अस्पताल में एक पैनल से जोड़ी जा रहीं लाइनें

बरेली, अमृत विचार। जिला महिला अस्पताल के एसएनसीयू में शार्ट सर्किट से आग लगने की घटना के बाद बिजली व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है। सभी वार्डों में लगे बिजली बोर्ड को एक पैनल से लाइन डालकर जोड़ा जा रहा है। भविष्य में अगर कोई फाल्ट होता है तो पैनल में लगे एक बटन को दबाते ही संबंधित वार्ड की बिजली सप्लाई बंद हो जाएगी। इससे हादसा नहीं होगा। शनिवार सुबह सीएमएस डॉ. त्रिभुवन प्रसाद ने अस्पताल में चल रहे बिजली कार्य का निरीक्षण किया।

बीते दिनों एसएनसीयू में शार्ट सर्किट से आग लग गई थी। यूनिट में भर्ती बच्चे को दूसरे जनपद में रेफर करने के दौरान मौत हो गई थी। डीएम रविंद्र कुमार ने मामले की जांच कराई थी। इसमें बिजली संबंधी कई कमियां सामने आई थीं। भविष्य में इस प्रकार के हादसे से बचाव हो सके, इसके लिए अस्पताल प्रबंधन अब सतर्क हो गया है। करीब एक सप्ताह से अस्पताल में बिजली लाइनें डाली जा रही हैं। यह कार्य अस्पताल के सभी विभागों में चल रहा है।

अगर हुई अनहोनी तो एक बटन दबाते ही बंद हो जाएगी सप्लाई
विभागीय अधिकारियों के अनुसार सभी वार्डों में लगे बिजली के बोर्ड को एक पैनल से लाइन डालकर जोड़ा जा रहा है। भविष्य में अगर कोई भी बिजली संबंधी फाल्ट होता है तो पैनल में लगे एक बटन को दबाते ही संबंधित वार्ड की बिजली सप्लाई बंद हो जाएगी। जिससे बड़ा हादसा होने की संभावना भी खत्म हो जाएगी। शनिवार को सुबह ही जिला महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. त्रिभुवन प्रसाद ने बिजली कार्य का निरीक्षण भी किया।

ये भी पढ़ें- बरेली: नगर निगम ने जंक्शन रोड पर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चलाया अभियान, मचा हड़कंप

संबंधित समाचार